JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th July Morning Shift - No. 15)

निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
प्राथमिक इन्द्रधनुष में, प्रेक्षक लाल रंग को सबसे ऊपर एवं बैंगनी रंग को सबसे नीचे देखता है।
प्राथमिक इन्द्रधनुष में, प्रेक्षक बैंगनी रंग को सबसे ऊपर एवं लाल रंग को सबसे नीचे देखता है।
प्राथमिक इन्द्रधनुष में, पानी की बूँद से बाहर आने से पहले प्रकाश किरण दो बार पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से गुजरती है।
प्राथमिक इन्द्रधनुष, द्वितीयक इन्द्रधनुष की तुलना में कम चमकीला होता है।

Comments (0)

Advertisement