JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th July Morning Shift - No. 13)
$$l$$ भुजा वाला, तार का एक छोटा वर्गाकार घेरा, $$\mathrm{L}$$ भुजा वाले, तार के एक बड़े वर्गाकार घोरे के अन्दर रखा है, $$(\mathrm{L}>>l)$$ है। चित्र में दर्शाये अनुसार, दोनों घेरे एक ही तल में रखे हैं, एवं दोनों के केन्द्र बिन्दु $$\mathrm{O}$$ पर सम्पाती हैं। निकाय का पारस्परिक प्रेरकत्व होगा :
$$
\frac{2 \sqrt{2} \mu_{0} \mathrm{~L}^{2}}{\pi l}
$$
$$\frac{\mu_{0} l^{2}}{2 \sqrt{2} \pi L}$$
$$
\frac{2 \sqrt{2} \mu_{0} l^{2}}{\pi L}
$$
$$
\frac{\mu_{0} \mathrm{~L}^{2}}{2 \sqrt{2} \pi l}
$$
Comments (0)
