JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th July Evening Shift - No. 24)

एक $$20 \mathrm{~cm}$$ की फोकल दूरी वाला एक उत्तल लैंस, एक उत्तल दर्पण के सामने इस प्रकार रखा है कि दोनों के मुख्य अक्ष सम्पाती हैं । लैंस एवं दर्पण के बीच की दूरी $$10 \mathrm{~cm}$$ है । उत्तल लैंस से $$60 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर, मुख्य-अक्ष पर एक बिन्दू के आकार की वस्तु रखी जाती है । संयोजन द्वारा बना प्रतिबिम्ब, रखी हुई वस्तु के सम्पाती है। उत्तल दर्पण की फोकल दूरी ____________ $$\mathrm{cm}$$ होगी।
Answer
10

Comments (0)

Advertisement