JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th July Evening Shift - No. 23)

$$\mathrm{C}$$ एवं $$3 \mathrm{C}$$ धारिताओं वाले दो समानान्तर पट्टिका संधारित्र पार्ध क्रम में संयोजित हैं, एवं $$18 \mathrm{~V}$$ के विभवान्तर तक आवेशित किए जाते हैं। फिर बैट्री हटा दी जाती है, एवं $$\mathrm{C}$$ धारिता वाले संधारित्र की पट्टिकाओं के बीच, $$9$$ परावैद्युत स्थिरांक वाला पदार्थ पूर्णतः भर दिया जाता है । दोनों संधारित्रों के बीच अंतिम विभवान्तर _____________ $$\mathrm{V}$$ होगा ।
Answer
6

Comments (0)

Advertisement