JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th July Evening Shift - No. 1)

दो चक्रों वाली एक वृत्ताकार कुंडली में धारा के प्रवाह से, उसके केन्द्र पर $$\mathrm{B}_{1}$$ मान का चुम्बकीय प्रेरण उत्पत्र होता है । कुंडली को खोला जाता है एवं दोबारा एक पाँच चक्रों वाली वृत्ताकार कुडंली के रूप में बनाया जाता है, जो कि समान मान की धारा के लिए, नई कुंडली के केन्द्र पर $$\mathrm{B}_{2}$$ मान का चुम्बकीय प्रेरण उत्पत्र करती है । $$\frac{\mathrm{B}_{2}}{\mathrm{~B}_{1}}$$ का अनुपात होगा
$$\frac{5}{2}$$
$$\frac{25}{4}$$
$$\frac{5}{4}$$
$$\frac{25}{2}$$

Comments (0)

Advertisement