JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 24th June Morning Shift - No. 26)
किसी चाकू की धार पर, एक मीटर पैमाने को उसके केन्द्र बिंदू पर संतुलित किया गया है। जब, प्रत्येक $$10 \mathrm{~g}$$ द्रव्यमान के दो सिक्के एक-दूसरे के ऊपर $$10.0 \mathrm{~cm}$$ के निशान पर रखे जाते हैं, तो पैमाने को $$40.0 \mathrm{~cm}$$ के चिन्ह पर रखकर संतुलित करना पड़ता है। मीटर पैमाने का द्रव्यमान $$x \times 10^{-2} \mathrm{~kg}$$ पाया गया है। $$x$$ का मान होगा ______________ |
Answer
6
Comments (0)
