JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 24th June Morning Shift - No. 22)
$$650 \mathrm{~nm}$$ एवं $$655 \mathrm{~nm}$$ तरंगदैर्ध्यों वाली सोडियम लाइट की किरणें, $$0.5 \mathrm{~mm}$$ द्वारक वाली एक झिरी के प्रयोग में विवर्तन के अध्ययन के लिए प्रयुक्त की जाती हैं। झिरी एवं पर्दे (स्क्रीन) के बीच की दूरी $$2.0 \mathrm{~m}$$ है। दोनों प्रयोगों में प्राप्त विवर्तन पैटर्नों (प्रारूपों) में, प्रथम उच्चिष्ठों के स्थानों की बीच की दूरी _________________ $$\times 10^{-5} \mathrm{~m}$$ होगी।
Answer
3
Comments (0)
