JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 24th June Morning Shift - No. 2)
नीचे दो कथन दिए गए है : इनमें से पहले को अभिकथन (A) द्वारा निरुपित किया गया है एवं दूसरे को कारण (R) द्वारा निरुपित किया गया है।
अभिकथन (A) : किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेशित कण की चाल एवं ऊर्जा अपरिवर्तित रहती हैं।
कारण (R) : गतिमान आवेशित कण, अपनी गति की लम्बवत दिशा में चुम्बकीय बल का अनुभव करता है।
(A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।
(A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।
Comments (0)
