JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 24th June Morning Shift - No. 16)

एक समानान्तर पट्टिका संधारित्र दो पट्टियों से मिलाकर बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक पट्टी का क्षेत्रफल $$30 \pi \mathrm{cm}^{2}$$ है एवं उनके बीच की दूरी $$1 \mathrm{~mm}$$ है। पट्टियों के बीच में $$3.6 \times 10^{7} \mathrm{Vm}^{-1}$$ की परावैद्युत क्षमता (स्ट्रैन्थ) वाला एक पदार्थ भरा जाता है। यदि परावैद्युत पदार्थ का भंजन हुए बिना, संधारित्र द्वारा $$7 \times 10^{-6} \mathrm{C}$$ का अधिकतम आवेश संरक्षित किया जा सकता है, तो पदार्थ के परावैद्युतांक का मान होगा :

( माना : $$\frac{1}{4 \pi \epsilon_{\mathrm{o}}}=9 \times 10^{9} \mathrm{Nm}^{2} \mathrm{C}^{-2}$$ )

1.66
1.75
2.25
2.33

Comments (0)

Advertisement