JEE MAIN - Physics Hindi (2021 - 18th March Evening Shift - No. 17)

निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

(A) विद्युत मोनोपोल्स का अस्तित्व नहीं है जबकि चुम्बकीय मोनोपोल्स का अस्तित्व है।

(B) एक सोलेनॉइड के अंत में और बाहर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं पूरी तरह से सीधी और सीमित नहीं हो सकती हैं।

(C) एक टोरायड में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं पूरी तरह से सीमित होती हैं।

(D) एक बार चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं समानांतर नहीं होती हैं।

(E) $$\chi $$ = $$-$$1 एक परफेक्ट डायमैग्नेटीक मटेरियल के लिए स्थिति है, जहां x इसकी चुम्बकीय संवेदनशीलता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(A) और (B) केवल
(B) और (C) केवल
(C) और (E) केवल
(B) और (D) केवल

Comments (0)

Advertisement