JEE MAIN - Physics Hindi (2021 - 17th March Evening Shift - No. 19)

माना आपने ओलिक एसिड का एक पतला समाधान इस प्रकार बनाया है कि इसकी सांद्रता 0.01 cm3 ओलिक एसिड प्रति cm3 समाधान के हो जाती है। फिर आप ने इस समाधान (एकमितीय मोटाई) की 4 cm2 क्षेत्रफल की एक पतली फिल्म बनाई है, जब 100 गोलाकार बूँदों के त्रिज्या $$ \left({{3 \over {40\pi }}} \right)^{{1 \over 3}} \times {10^{-3}}$$ cm को ध्यान में रखा जाए। फिर ओलिक एसिड की परत की मोटाई x $$\times$$ 10$$-$$14 m होगी। जहाँ x है ____________.
Answer
25

Comments (0)

Advertisement