JEE MAIN - Physics Hindi (2019 - 9th January Morning Slot - No. 10)
चित्रानुसार एक चिकने क्षैतिज समतल पर तीन गुटके $$\mathrm{A, B}$$ एवं $$\mathrm{C}$$ रखे हैं। $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ का द्रव्यमान बराबर तथा $$\mathrm{m}$$ है, जबकि $$\mathrm{C}$$ का द्रव्यमान $$\mathrm{M}$$ है। गुटके $$\mathrm{A}$$ को एक आरंभिक गति $$\mathrm{v}, \mathrm{B}$$ की ओर दी जाती जिससे यह $$\mathrm{B}$$ से एक पूर्णतया अप्रत्यास्थ टक्कर करता है। यह संयुक्त द्रव्यमान गुटके $$\mathrm{C}$$ से भी एक पूर्णतया अप्रत्यास्थ टक्कर करता है। इन टक्करों में आरंभिक गतिज ऊर्जा का $$\frac{5}{6}$$ वाँ भाग क्षयित हो जाता है। $$\mathrm{M} / \mathrm{m}$$ का मान होगा ?
$$5$$
$$2$$
$$4$$
$$3$$
Comments (0)
