JEE MAIN - Physics Hindi (2019 - 9th January Evening Slot - No. 11)

लम्बाई $$\mathrm{L}$$ के दो एकसमान चालक तारों में से एक को वृत्ताकार वलय की आकृति में मोड़ा जाता है तथा दूसरे को $$\mathrm{N}$$, एकसमान फेरों, की वृत्ताकार कुंडली में मोड़ा जाता है। यदि दोनों में एक समान धारा प्रवाहित की जाती है, तो वलय तथा कुंडली के केंद्रों पर उपस्थित चुम्बकीय क्षेत्र, क्रमशः $$\mathrm{B}_{\mathrm{L}}$$ तथा $$\mathrm{B}_{\mathrm{C}}$$ है, अनुपात $$\frac{\mathrm{B}_{\mathrm{L}}}{\mathrm{B}_{\mathrm{C}}}$$ होगा :
$$\mathrm{N}$$
$$\frac{1}{\mathrm{~N}}$$
$$\mathrm{N}^{2}$$
$$\frac{1}{\mathrm{~N}^{2}}$$

Comments (0)

Advertisement