JEE MAIN - Physics Hindi (2018 - 15th April Evening Slot - No. 3)
$$\mathrm{R}$$ त्रिज्या की एक स्थिर एवं बड़ी गोलाकार कुण्डली के केन्द्र पर अत्यधिक छोटी $$\mathrm{r}$$ त्रिज्या की एक गोलाकार कुण्डली रखी है। दोनों कुण्डलियाँ संकेन्द्री तथा एक ही समतल में हैं। बड़ी कुण्डली में $$\mathrm{I}$$ धारा बहती है, दोनों कुण्डलियों के उभयनिष्ठ व्यास से होकर जाने वाले अक्ष के सापेक्ष छोटी कुण्डली को एक एकसमान कोणीय वेग $$\omega$$ से घुमाया जाता है। घूर्णन शुरू होने के $$\mathrm{t}$$ समय उपरान्त छोटी कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहक बल की गणना करें :
$$\frac{\mu_{\mathrm{O}} \mathrm{I}}{2 \mathrm{R}} \omega \pi \mathrm{r}^{2} \sin \omega \mathrm{t}$$
$$\frac{\mu_{\mathrm{O}} \mathrm{I}}{4 \mathrm{R}} \omega \pi \mathrm{r}^{2} \sin \omega \mathrm{t}$$
$$\frac{\mu_{\mathrm{O}} \mathrm{I}}{4 \mathrm{R}} \omega \mathrm{r}^{2} \sin \omega \mathrm{t}$$
$$\frac{\mu_{\mathrm{O}} \mathrm{I}}{2 \mathrm{R}} \omega \mathrm{r}^{2} \sin \omega \mathrm{t}$$
Comments (0)
