JEE MAIN - Physics Hindi (2018 - 15th April Evening Slot - No. 25)
म्यूऑन $$\mathrm{Muon}$$ $$\left(\mu^{-}\right)$$ एक ॠणात्मक आवेशित $$(|\mathrm{q}|=|\mathrm{e}|)$$ कण है जिसका द्रव्यमान $$\mathrm{m}_{\mu}=200 \mathrm{~m}_{\mathrm{e}}$$ है जहाँ $$\mathrm{m}_{\mathrm{e}}$$ इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान तथा $$\mathrm{e}$$ इलेक्ट्रॉन का आवेश है। हाइड्रोजन जैसा परमाणु बनाने के लिए यदि म्यूऑन ऋणात्मक एक प्रोटॉन के साथ परिबद्ध होता है, तो सही कथन होंगें :
(A) म्यूऑन के कक्ष की त्रिज्या इलेक्ट्रॉन के कक्ष की त्रिज्या से $$200$$ गुना छोटी है।
(B) $$\mathrm{n}$$ वें कक्ष में $$\mu^{-}$$ की चाल, $$\mathrm{n}$$ वें कक्ष में इलेक्ट्रॉन की चाल की $$\frac{1}{200}$$ गुना होगी।
(C) म्यूऑनिक परमाणु की आयनन ऊर्जा, हाइड्रोजन परमाणु के आयनन ऊर्जा से $$200$$ गुना ज्यादा है।
(D) $$\mathrm{n}$$ वें कक्ष में म्यूऑन का संवेग, $$\mathrm{n}$$ वें कक्ष में इलेक्ट्रॉन के संवेग से $$200$$ गुना ज्यादा है।
Comments (0)
