JEE MAIN - Physics Hindi (2017 - 8th April Morning Slot - No. 8)

बल आघूर्ण के सिद्धान्त पर कार्य करने वाली एक भौतिक तुला के बाँये पलड़े में जब $$5 \mathrm{~mg}$$ भार रखा जाता है तो कमानी क्षैतिज हो जाती है। तुला के दोनों पलड़ों का द्रव्यमान समान है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
बाँयी भुजा, दाँयी भुजा से लम्बी है।
दोनों भुजायें समान लम्बाई की हैं।
बाँयी भुजा, दाँयी भुजा से छोटी है।
प्रत्येक वस्तु जिसको इस तुला पर तौला जाता है, उसका भार अपने वास्तविक भार से कम प्रतीत होता है।

Comments (0)

Advertisement