JEE MAIN - Physics Hindi (2017 - 8th April Morning Slot - No. 16)
स्टील की एक पतली एवं लम्बी छड़ के दोनों सिरों पर एक संपीडन बल $$\mathrm{F}$$ लगाया जाता है तथा साथ ही छड़ को गर्म करके उसका तापमान $$\Delta \mathrm{T}$$ बढ़ाया जाता है। इससे छड़ की लम्बाई में कुल परिवर्तन शून्य है। माना कि छड़ की लम्बाई $$l$$, अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $$\mathrm{A}$$, यंग प्रत्यास्थता गुणांक $$\mathrm{Y}$$ व रेखीय प्रसार गुणांक $$\alpha$$ है तो $$\mathrm{F}$$ का मान होगा :
$$l^{2} ~Y \alpha ~\Delta \mathrm{T}$$
$$lA ~Y \alpha ~\Delta \mathrm{T}$$
$$A ~Y \alpha~ \Delta T$$
$$\frac{\mathrm{AY}}{\alpha \Delta \mathrm{T}}$$
Comments (0)
