JEE MAIN - Physics Hindi (2017 - 8th April Morning Slot - No. 13)
दो तारों $$\mathrm{W_{1}}$$ तथा $$\mathrm{W_{2}}$$ की समान त्रिज्या $$\mathrm{r}$$ है तथा घनत्व क्रमशः $$\rho_{1}$$ और $$\rho_{2}$$ इस प्रकार हैं कि $$\rho_{2}=4 \rho_{1}$$ । चित्रानुसार इन तारों को बिन्दु $$\mathrm{O}$$ पर जोड़ा गया है। इस संयोजन को सोनोमीटर के तार के रूप में प्रयोग करते हैं और इसे तनाव $$\mathrm{T}$$ पर रखते हैं। बिन्दु $$\mathrm{O}$$, दोनों सेतुओं के मध्य में हैं। इस संयुक्त तार में एक अप्रगामी तरंग उत्पत्र की जाती हैं तो जोड़ पर निस्पंद (node) बनता है। $$\mathrm{W_{1}}$$ व $$\mathrm{W_{2}}$$ तारों में बने प्रस्पंदों (antinode) की संख्या का अनुपात होगा :
$$1:1$$
$$1:2$$
$$1:3$$
$$4:1$$
Comments (0)
