JEE MAIN - Physics Hindi (2016 - 10th April Morning Slot - No. 6)

$$1 \mathrm{~m}$$ लम्बी पतली छड़ की त्रिज्या $$5 \mathrm{~mm}$$ है। यंग माडलस निकालने के लिये इस के सिरे पर $$50 ~\pi \mathrm{kN}$$ का बल लगाया गया। मानें कि बल बिलकुल ठीक से ज्ञात है। यदि लम्बाइयों के मापन के अल्पांश $$0.01 \mathrm{~mm}$$ हैं। तब निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
$$\frac{\Delta Y}{Y}$$ में लम्बाई की अनिश्चितता का योगदान न्यूनतम है।
छड़ की लम्बाई के लिये दक्षतांक सबसे बड़ा है।
$$Y$$ का अधिकतम प्राप्त हो सकने वाला मान $$10^{14} \mathrm{~N} / \mathrm{m}^{2}$$.
$$\frac{\Delta Y}{Y}$$ में विकृति की अनिश्चितता का योगदान अधिकतम है।

Comments (0)

Advertisement