JEE MAIN - Physics Hindi (2016 - 10th April Morning Slot - No. 18)
कंक्रीट मिक्सचर बनाने के लिये सीमेंट, रेत तथा रोड़ी को एक घूर्णीय बेलनाकार ड्रम में डाला जाता है। यदि ड्रम की घूर्णन-गति बहुत तेज हो तो संघटक ड्रम की दीवार से चिपके रहते हैं और मिक्सचर ठीक से नहीं बनता। यदि ड्रम की त्रिज्या $$1.25 \mathrm{~m}$$ है और इसकी धुरी क्षैतिज है, तब अच्छी तरह मिक्स होने के लिये जरूरी अधिकतम घूर्णीय-गति $$\mathrm{rpm}$$ में है :
$$0.4$$
$$1.3$$
$$8.0$$
$$27.0$$
Comments (0)
