JEE MAIN - Physics Hindi (2016 - 10th April Morning Slot - No. 13)
बिजली से चलने वाले टोस्टर के प्रतिरोध का तापमान से बदलाव $$R(T)=R_{0}\left[1+\alpha\left(T-T_{0}\right)\right]$$ द्वारा दिया गया है। $$T_{0}=300 \mathrm{~K}$$ पर $$R=100 ~\Omega$$ है तथा $$T=500 \mathrm{~K}$$ पर $$R=120 ~\Omega$$ है। टोस्टर $$200 \mathrm{~V}$$ के स्रोत से जुड़ा है, तथा उसका तापमान $$300 \mathrm{~K}$$ से एक समान दर पर बढ़कर $$30 \mathrm{~s}$$ में $$500 \mathrm{~K}$$ हो जाता है। तब इस प्रक्रम में किया गया कुल कार्य है :
$$400 \ln \frac{1.5}{1.3} \mathrm{~J}$$
$$200 \ln \frac{2}{3} \mathrm{~J}$$
$$400 \ln \frac{5}{6} \mathrm{~J}$$
$$300 \mathrm{~J}$$
Comments (0)
