JEE MAIN - Physics Hindi (2016 (Offline) - No. 19)

दो शंकु को उनके शीर्ष $$\mathrm{O}$$ पर जोड़कर एक रोलर बनाया गया है और उसे $$\mathrm{AB}$$ व $$\mathrm{CD}$$ रेल पर असममित रखा गया है (चित्र देखिये)। रोलर का अक्ष $$\mathrm{CD}$$ से लम्बवत है और $$\mathrm{O}$$ दोनों रेल के बीचोबीच है। हल्के से धकेलने पर रोलर रेल पर इस प्रकार लुढ़कना आरम्भ करता है कि $$\mathrm{O}$$ का चालन $$\mathrm{CD}$$ के समांतर है (चित्र देखिये)। चालित हो जाने के बाद यह रोलर :

JEE Main 2016 (Offline) Physics - Rotational Motion Question 196 Hindi

सीधा चलता रहेगा।
बायें तथा दायें क्रमशः मुड़ता रहेगा।
बाँयों ओर मुड़ेगा।
दायीं ओर मुड़ेगा।

Comments (0)

Advertisement