JEE MAIN - Physics Hindi (2016 (Offline) - No. 13)
त्रिज्या '$$a$$' तथा '$$b$$' के दो एक-केन्द्री गोलों के (चित्र देखिये) बीच के स्थान में आयतन आवेश-घनत्व $$\rho=\frac{A}{r}$$ है, जहाँ $$A$$ स्थिरांक है तथा $$r$$ केन्द्र से दूरी है। गोलों के केन्द्र पर एक बिन्दु-आवेश $$Q$$ है। '$$A$$' का वह मान बतायें जिससे गोलों के बीच के स्थान में एकसमान वैद्युत-क्षेत्र हो :
_hi_13_1.png)
$${{2Q} \over {\pi \left( {{a^2} - {b^2}} \right)}}$$
$${{2Q} \over {\pi \,{a^2}}}$$
$${Q \over {2\pi \,{a^2}}}$$
$${Q \over {2\pi \,\left( {{b^2} - {a^2}} \right)}}$$
Comments (0)


