JEE MAIN - Physics Hindi (2016 (Offline) - No. 11)

दो एकसमान तार $$A$$ व $$B$$ प्रत्येक की लम्बाई '$$l$$', में समान धारा $$I$$ प्रवाहित है। $$A$$ को मोड़कर $$R$$ त्रिज्या का एक वृत्त और $$B$$ को मोड़कर भुजा '$$a$$' का एक वर्ग बनाया जाता है। यदि $$B_{A}$$ तथा $$B_{B}$$ क्रमशः वृत्त के केन्द्र तथा वर्ग के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र हैं, तब अनुपात $$\frac{B_{A}}{B_{B}}$$ होगा :
$${{{\pi ^2}} \over {16}}$$
$${{{\pi ^2}} \over {8\sqrt 2 }}$$
$${{{\pi ^2}} \over {8}}$$
$${{{\pi ^2}} \over {16\sqrt 2 }}$$

Comments (0)

Advertisement