JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 9)
$$10 \mathrm{~cm}$$ तथा $$5 \mathrm{~cm}$$ भुजाओं के एक आयताकार लूप (पाश) से एक विद्युत धारा, $$\mathrm{I}=12 \mathrm{~A}$$, प्रवाहित हो रही है। इस पाश को आरेख में दर्शाये गये अनुसार विभित्र अभिविन्यासों (स्थितियों) में रखा गया है।
यदि वहाँ $$0.3 \mathrm{~T}$$ तीव्रता का कोई एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र, धनात्मक $$z$$ दिशा में विद्यमान है तो, दर्शाये गये किस अभिविन्यास में, यह पाश (लूप) (i) स्थायी संतुलन तथा (ii) अस्थायी संतुलन में, होगा ?
क्रमशः $$(\mathrm{b})$$ तथा $$(\mathrm{d})$$ में
मेंक्रमशः $$(\mathrm{b})$$ तथा $$(\mathrm{c})$$ में
क्रमशः $$(\mathrm{a})$$ तथा $$(\mathrm{b})$$ में
क्रमशः $$(\mathrm{a})$$ तथा $$(\mathrm{c})$$
Comments (0)
