JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 5)
$$\mathrm{L C R}$$ (एल.सी.आर) परिपथ किसी अवमंदित लोलक के तुल्य होता है। किसी $$\mathrm{L C R}$$ परिपथ में संधारित्र को $$\mathrm{Q}_{0}$$ तक आवेशित किया गया है, और फिर इसे आरेख में दर्शाये गये अनुसार $$\mathrm{L}$$ व $$\mathrm{R}$$ से जोड़ा गया है।
_hi_5_1.png)
यदि एक विद्यार्थी $$\mathrm{L}$$ के, दो विभित्र मानों, $$\mathrm{L}_{1}$$ तथा $$\mathrm{L}_{2}$$ $$\left(\mathrm{L}_{1}>\mathrm{L}_{2}\right)$$ के लिये, समय $$\mathrm{t}$$ तथा संधारित्र पर अधिकतम आवेश के वर्ग $$\mathrm{Q}_{\mathrm{Max}}^{2}$$ के बीच दो ग्राफ बनाता है तो निम्नांकित में से कौन सा ग्राफ सही है ? (प्लॉट केवल व्यवस्था प्लॉट हैं तथा स्केल के अनुसार नहीं हैं)
_hi_5_2.png)
_hi_5_3.png)
_hi_5_4.png)
_hi_5_5.png)
Comments (0)


