JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 27)

किसी सरल लोलक का आवर्त, $$\mathrm{T}=2 \pi \sqrt{\frac{\mathrm{L}}{\mathrm{g}}}$$ है। $$\mathrm{L}$$ का मापित मान $$20.0 \mathrm{~cm}$$ है, जिसकी यथार्थता $$1 \mathrm{~mm}$$ है। इस लोलक के $$100$$ दोलनों का समय $$90 \mathrm{~s}$$ है, जिसे $$1 \mathrm{~s}$$ विभेदन की घड़ी से नापा गया है। तो, $$\mathrm{g}$$ के निर्धारण में यथार्थता होगी :
1 %
5 %
2 %
3 %

Comments (0)

Advertisement