JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 24)

किसी ठोस गोले का द्रव्यमान $$\mathrm{M}$$ तथा इसकी त्रिज्या $$\mathrm{R}$$ है। इसमें से अधिकतम संभव आयतन का एक क्यूब (घन) काट लिया जाता है। इस क्यूब का जड़त्व आघूर्ण कितना होगा, यदि, इसकी घूर्णन-अक्ष, इसके केन्द्र से होकर गुज़रती है तथा इसके किसी एक फलक के लम्बवत् है ?
$${{4M{R^2}} \over {9\sqrt {3\pi } }}$$
$${{4M{R^2}} \over {3\sqrt {3\pi } }}$$
$${{M{R^2}} \over {32\sqrt {2\pi } }}$$
$${{M{R^2}} \over {16\sqrt {2\pi } }}$$

Comments (0)

Advertisement