JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 23)
यहाँ आरेख में दो ब्लॉक (गुटके) $$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{B}$$ दर्शाये गये हैं जिनके भार क्रमशः $$20 \mathrm{~N}$$ तथा $$100 \mathrm{~N}$$ हैं। इन्हें, एक बल $$\mathrm{F}$$ द्वारा किसी दीवार पर दबाया जा रहा है। यदि घर्षण गुणांक का मान, $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ के बीच $$0.1$$ तथा $$\mathrm{B}$$ और दीवार के बीच $$0.15$$ है तो, दीवार द्वारा ब्लॉक $$\mathrm{B}$$ पर लगा बल होगा :
$$120$$ $$N$$
$$150$$ $$N$$
$$100$$ $$N$$
$$80$$ $$N$$
Comments (0)
