JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 22)

एक ठोस पिंड (वस्तु) की स्थिर ऊष्मा धारिता $$1 \mathrm{~J} /{ }^{\circ} \mathrm{C}$$ है। इसको ऊष्मकों (ऊष्मा भंडारों) के सम्पर्क में रखकर निम्न दो प्रकार से गर्म किया जाता है,

(i) अनुक्रमिक रूप से $$2$$ ऊष्मकों के सम्पर्क में इस प्रकार रखकर कि प्रत्येक ऊष्मक समान मात्रा में ऊष्मा देता है,

(ii) अनुक्रमिक रूप से $$8$$ ऊष्मकों के सम्पर्क में इस प्रकार रखकर कि प्रत्येक ऊष्मक समान मात्रा में ऊष्मा देता है,

दोनों स्थितियों में पिंड का प्रारंभिक ताप $$100^{\circ} \mathrm{C}$$ तथा अन्तिम ताप $$200^{\circ} \mathrm{C}$$ है। तो, इन दो स्थितियों में पिंड की एन्ट्रॉपी में परिवर्तन होगा, क्रमश:

$$ln2, 2ln2$$
$$2ln2, 8ln2$$
$$ln2, 4ln2$$
$$ln2, ln2$$

Comments (0)

Advertisement