JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 19)

एक ठोस गोले का द्रव्यमान $$\mathrm{M}$$ तथा त्रिज्या $$\mathrm{R}$$ है। इससे $$\frac{\mathrm{R}}{2}$$ त्रिज्या का एक गोलीय भाग, आरेख में दर्शाये गये अनुसार काट लिया जाता है। $$\mathrm{r}=\infty$$ (अनन्त) पर गुरुत्वीय विभव के मान $$\mathrm{V}$$ को शून्य ($$\mathrm{V}=0$$) मानते हुए, इस प्रकार बने कोटर (कैविटी) के केन्द्र पर, गुरुत्वीय विभव का मान होगा :
( $$G=$$ गुरुत्वीय स्थिराँक है)

JEE Main 2015 (Offline) Physics - Gravitation Question 172 Hindi

$${{ - 2GM} \over {3R}}$$
$${{ - 2GM} \over R}$$
$${{ - GM} \over {2R}}$$
$${{ - GM} \over R}$$

Comments (0)

Advertisement