JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 12)

JEE Main 2015 (Offline) Physics - Magnetic Effect of Current Question 180 Hindi

दो पतले लम्बे तारों में प्रत्येक से I धारा प्रवाहित हो रही है। इन्हें $$\mathrm{L}$$ लम्बाई के विद्युतरोधी धागों से लटकाया गया है। इन धागों में प्रत्येक के द्वारा ऊर्ध्वाधर दिशा से '$$\theta$$' कोण बनाने की स्थिति में, ये दोनों तार साम्यावस्था में रहते हैं। यदि इन तारों की प्रति इकाई लम्बाई द्रव्यमान $$\lambda$$ है तथा $$\mathrm{g}$$ गुरुत्वीय त्वरण है तो, $$\mathrm{I}$$ का मान होगा :

$$2\sqrt {{{\pi gL} \over {{\mu _0}}}\tan \theta } $$
$$\sqrt {{{\pi \lambda gL} \over {{\mu _0}}}\tan \theta } $$
$$\sin \theta \sqrt {{{\pi \lambda gL} \over {{\mu _0}\,\cos \theta }}} $$
$$2\sin \theta \sqrt {{{\pi \lambda gL} \over {{\mu _0}\,\cos \theta }}} $$

Comments (0)

Advertisement