JEE MAIN - Physics Hindi (2015 (Offline) - No. 10)
किसी $$240 \mathrm{~m}$$ ऊँची चोटी के एक किनारे से, दो पत्थरों को एकसाथ ऊपर की ओर फेंका गया है, इनकी प्रारंभिक चाल क्रमश: $$10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$$ तथा $$40 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$$ है, तो, निम्नांकित में से कौनसा ग्राफ (आलेख) पहले पत्थर के सापेक्ष दूसरे पत्थर की स्थिति के समय विचरण (परिवर्तन) को सर्वाधिक सही दर्शाता है ?
( मान लीजिए कि, पत्थर जमीन से टकराने के पश्चात ऊपर की ओर नहीं उछलते हैं तथा वायु का प्रतिरोध नगण्य है, दिया है $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^{2}$$ )
(यहाँ ग्राफ केवल व्यवस्था आरेख हैं और स्केल के अनुसार नहीं हैं)
_hi_10_1.png)
_hi_10_2.png)
_hi_10_3.png)
_hi_10_4.png)
Comments (0)
