JEE MAIN - Mathematics Hindi (2024 - 31st January Morning Shift - No. 5)
$$0< c< b < a$$, के लिए माना $$(a+b-2 c) x^2+(b+c-2 a) x+(c+a-2 b)=0$$ का एक मूल $$\alpha \neq 1$$ है। तो दो कथनों
(I) यदि $$a \in(-1,0)$$ हे, तो $$a$$ तथा $$c$$ का गुणोत्तर माध्य $$b$$ नहीं हो सकता।
(II) यदि $$\alpha \in(0,1)$$ हे, तो $$a$$ तथा $$c$$ का गुणोत्तर माध्य $$b$$ हो सकता है।
न तो (I) न ही (II) सत्य हैं
केवल (II) सत्य है
केवल (I) सत्य है
(I) तथा (II) दोनों सत्य हैं
Comments (0)
