JEE MAIN - Mathematics Hindi (2024 - 30th January Evening Shift - No. 21)

एक परीक्षा में गणित के प्रश्नपत्र में बराबर अंकों के 20 प्रश्न हैं तथा प्रश्नपत्र में तीन खंड : $$A, B$$ और $$C$$ है। एक विद्यार्थी को कुल 15 प्रश्नों के उत्तर देने हैं, जिनमें प्रत्येक खंड से कम से कम 4 प्रश्न होने चाहिए। यदि खंड $$A$$ में 8 प्रश्न, खंड $$B$$ में 6 प्रश्न तथा खंड $$C$$ में 6 प्रश्न हैं, तो एक विद्यार्थी द्वारा 15 प्रश्न चुनने के तरीकों की कुल संख्या है __________.
Answer
11376

Comments (0)

Advertisement