JEE MAIN - Mathematics Hindi (2024 - 27th January Evening Shift - No. 5)
माना रेखा $$\frac{x}{1}=\frac{y-1}{2}=\frac{z-2}{3}$$ में बिंदु $$(1,0,7)$$ का प्रतिबिंब $$(\alpha, \beta, \gamma)$$ है। तो निम्न में से कौन सा बिंदु, बिंदु $$(\alpha, \beta, \gamma)$$ से होकर जाने वाली, $$y$$ और $$z$$-अक्षों से क्रमश: $$\frac{2 \pi}{3}$$ तथा $$\frac{3 \pi}{4}$$ का कोण बनाने वाली तथा $$x$$-अक्ष से न्यून कोण बनाने वाली रेखा पर है?
$$(1,-2,1+\sqrt{2})$$
$$(3,-4,3+2 \sqrt{2})$$
$$(3,4,3-2 \sqrt{2})$$
$$(1,2,1-\sqrt{2})$$
Comments (0)
