JEE MAIN - Mathematics Hindi (2022 - 25th June Evening Shift - No. 23)
माना रेखा $$l_{1}, x y$$-समतल में है तथा इसके $$x$$ और $$y$$ अंतःखंड क्रमशः $$\frac{1}{8}$$ और $$\frac{1}{4 \sqrt{2}}$$ है तथा रेखा $$l_{2}, z x$$-समतल में है तथा इसके $$x$$ और $$z$$ अंतःखंड क्रमशः $$-\frac{1}{8}$$ और $$-\frac{1}{6 \sqrt{3}}$$ हैं । यदि रेखाओं $$l_{1}$$ तथा $$l_{2}$$ के बीच न्यूनतम दूरी $$d$$ है, तो $$d^{-2}$$ बराबर है ______________.
Answer
51
Comments (0)
