JEE MAIN - Mathematics Hindi (2021 - 24th February Morning Shift - No. 8)
एक व्यक्ति एक सरल रेखा पर चल रहा है। इस रेखा द्वारा निर्देशांक अक्षों पर बनाये अंतः खण्डों के व्युत्क्रमों का समान्तर माध्य $$\frac{1}{4}$$ है। तीन पत्थर $$A, B$$ तथा $$C$$ क्रमश: बिन्दुओं $$(1,1),(2,2)$$ तथा $$(4,4)$$ पर रखे गये हैं। तो उनमें से कौन-सा/से पत्थर उस व्यक्ति के पथ पर है/हैं?
केवल $$A$$
तीनों
केवल $$C$$
केवल $$B$$
Comments (0)
