JEE MAIN - Mathematics Hindi (2016 (Offline) - No. 5)
माना दो अनभिनत छः फलकीय पासे $$A$$ तथा $$B$$ एक साथ उछाले गये। माना घटना $$E_{1}$$ पासे $$A$$ पर चार आना दर्शाती है, घटना $$E_{2}$$ पासे $$B$$ पर $$2$$ आना दर्शाती है तथा घटना $$E_{3}$$ दोनों पासों पर आने वाली संख्याओं का योग विषम दर्शाती है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
$$E_{1}$$ तथा $$E_{2}$$ स्वतंत्र हैं।
$$E_{2}$$ तथा $$E_{3}$$ स्वतंत्र हैं।
$$E_{1}$$ तथा $$E_{3}$$ स्वतंत्र हैं।
$$E_{1}, E_{2}$$ तथा $$E_{3}$$ स्वतंत्र हैं।
Comments (0)
