JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 7th April Evening Shift - No. 7)
क्लोरोबेन्जीन, ऐनिलीन एवं बेन्जोइक अम्ल प्रत्येक के 1 g के मिश्रण को 50 mL एथिल ऐसीटेट में घोला गया एवं पृथक्कारी कीप में रखा गया। उसी कीप में 5 M NaOH के 30 mL को मिलाया गया। कीप को जोरदार ढ़ंग से हिलाकर के तदुपरान्त किनारे रख दिया गया। कीप में एथिल ऐसीटेट परत में मौजूद है :
बेन्ज़ोइक अम्ल एवं क्लोरोबेन्जीन
क्लोरोबेन्जीन एवं ऐनिलीन
बेन्ज़ोइक अम्ल एवं ऐनिलीन
बेन्ज़ोइक अम्ल
Comments (0)
