JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 7th April Evening Shift - No. 2)

निम्नलिखित में से सही कथन हैं :

(A) $\mathrm{Tl}^{3+}$ एक शक्तिशाली ऑक्सीकरण कर्मक है।

(B) $\mathrm{Al}^{3+}$ आसानी के साथ अपचयित नहीं होता है।

(C) $\mathrm{Al}^{3+}$ एवं $\mathrm{Tl}^{3+}$ दोनों ही विलयन में स्थायी हैं।

(D) $\mathrm{Tl}^{+}, \mathrm{Tl}^{3+}$ से अधिक स्थायी है।

(E) $\mathrm{Al}^{3+}$ एवं $\mathrm{Tl}^{+}$अत्यधिक स्थायी हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

केवल $(\mathrm{A}),(\mathrm{C})$ और $(\mathrm{D})$
(A), (B), (C), (D) और (E)
केवल (A), (B), (D) और (E)
केवल (B), (D) और (E)

Comments (0)

Advertisement