JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 4th April Morning Shift - No. 1)

$\mathrm{A}_2+\mathrm{B}_2 \rightleftharpoons 2 \mathrm{AB}$ के लिए, अग्र ओर पश्च अभिक्रिया के लिए $\mathrm{E}_{\mathrm{a}}$ क्रमशः 180 और $200 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$ हैं।

यदि उत्प्रेरक दोनों अभिक्रियाओं के लिए $\mathrm{E}_{\mathrm{a}}$ को $100 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$ कम कर देता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हे?

उत्प्रेरक एक अभिक्रिया के गिब्स ऊर्जा परिवर्तन में फेरबदल नहीं करता।
अभिक्रिया के लिए एन्थैल्पी परिवर्तन $+20 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$ है।
उत्प्रेरक अवस्तः स्फूर्त अभिक्रियाओं के होने का कारण हो सकता है।
उत्प्रेरित अभिक्रिया के लिए एन्थेल्पी परिवर्तन अनुत्प्रेरित अभिक्रिया की तुलना में भिन्न होता हे।

Comments (0)

Advertisement