JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 29th January Morning Shift - No. 11)

सही कथन चुनें।

(A) किसी पदार्थ का वजन उसमें उपस्थित पदार्थ की मात्रा है।

(B) द्रव्यमान वह बल है जो किसी वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण द्वारा लगाया जाता है।

(C) आयतन किसी पदार्थ द्वारा घेरा गया स्थान है।

(D) सेल्सियस स्केल पर 0°C से नीचे के तापमान संभव हैं, परंतु केल्विन स्केल पर नकारात्मक तापमान संभव नहीं है।

(E) प्रीसिजन विभिन्न मापों की एक ही मात्रा के लिए निकटता को संदर्भित करता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

(B), (C) और (D) केवल
(A), (B) और (C) केवल
(C), (D) और (E) केवल
(A), (D) और (E) केवल

Comments (0)

Advertisement