JEE MAIN - Chemistry Hindi (2025 - 23rd January Evening Shift - No. 6)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : अल्कोहल और फिनोल का क्वथनांक C -परमाणुओं की संख्या के बढ़ने के साथ बढ़ता है।
कथन (II) : अल्कोहल और फिनोल का क्वथनांक अन्य यौगिकों जैसे ईथर, हैलोएल्केन्स के मुकाबले अधिक होता है।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है
कथन I और कथन II दोनों सही हैं
कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है
कथन I और कथन II दोनों गलत हैं
Comments (0)
