JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 9th April Morning Shift - No. 3)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : किसी विशेष यौगिक में किसी तत्व की ऑक्सीकरण अवस्था अणु में दूसरे अन्य परमाणुओं से इलेक्ट्रॉन लब्यि एन्थैल्पी के आधार पर परमाणु द्वारा प्राप्त किया गया आवेश है।
कथन (II) : द्वितीय आवर्त के तत्वों में $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ आबंध निर्माण, अन्य आवर्तों की तुलना में, अधिक पाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :
कथन I सही है परंतु कथन II गलत है।
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।
कथन I गलत है परंतु कथन II सही है।
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
Comments (0)
