JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 9th April Morning Shift - No. 18)

नीचे दो कथन दिए गए हैं: एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ दर्शाया गया है :

अभिकथन (A) : $$\mathrm{CH}_3 \mathrm{CH}_2 \mathrm{Br}$$ की $$\mathrm{S}_{\mathrm{N}} 2$$ अभिक्रिया की तुलना में $$\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5 \mathrm{CH}_2 \mathrm{Br}$$ की $$\mathrm{S}_{\mathrm{N}} 2$$ अभिक्रिया अधिक आसानी से होती है।

कारण (R) : त्रिकोणीय बाइपिरामिडी संक्रमण अवस्था में विकसित आंशिक रूप से आबन्धित असंकरित $$\mathrm{p}$$-कक्षक फेनिल रिंग के साथ संयुग्मन के द्वारा स्थायीकृत होती है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुने :

(A) एवं (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
$$(\mathrm{A})$$ एवं $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं तथा $$(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या $$(\mathrm{R})$$ है।
(A) गलत है लेकिन (R) सही है।
(A) सही है लेकिन (R) गलत है।

Comments (0)

Advertisement