JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 9th April Morning Shift - No. 15)
नीचे दो कथन दिए गए हैं: एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ दर्शाया गया है :
अभिकथन (A) : $$[\mathrm{Co}(\mathrm{en})_2 \mathrm{Cl}_2]^{+}$$ जटिल आयन द्वारा प्रदर्शित किए गए कुल ज्यामितीय समावयव तीन हैं।
कारण (R) : $$[\mathrm{Co}(\mathrm{en})_2 \mathrm{Cl}_2]^{+}$$ जटिल आयन की अष्टफलकीय ज्यामिती होती है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुने :
(A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(A) गलत है लेकिन (R) सही है।
(A) एवं (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
$$(\mathrm{A})$$ एवं $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं तथा $$(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या $$(\mathrm{R})$$ है।
Comments (0)
