JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 9th April Evening Shift - No. 9)

सूची I का मिलान सूची II से करें:

सूची I
(सेल)
सूची II
(उपयोग/गुण/अभिक्रिया)
(A) लैक्लांशे सेल (I) दहन की उर्जा को वैद्युत उर्जा में परिवर्तित करता है।
(B) $$\mathrm{Ni}$$-$$\mathrm{Cd}$$ सेल (II) विलयन में किसी आयन का उपयोग नहीं करता है तथा श्रवण यंत्रों में उपयोग किया जाता है।
(C) ईंधन सेल (III) पुनःआवेशित हो सकता हे।
(D) मर्क्यूरी सेल (IV) ऐनोड पर अभिक्रिया $$\mathrm{Zn} \rightarrow \mathrm{Zn}^{2+}+2 \mathrm{e}^{-}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनेः

A-III, B-I, C-IV, D-II
A-I, B-II, C-III, D-IV
A-IV, B-III, C-I, D-II
A-II, B-III, C-IV, D-I

Comments (0)

Advertisement