JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Morning Shift - No. 3)

नीचे दो कथन दिए गए हैं। इनमें से एक को अभिकथन $$A$$ एवं दूसरे को कारण $$R$$ के रूप में दर्शाया गया है:

अभिकथन A: $$\mathrm{Ga}, \mathrm{In}$$ एवं $$\mathrm{T} 1$$ के +1 ऑक्सीकरण अवस्था के स्थायित्व का क्रम है: $$\mathrm{Ga} < \mathrm{In} < \mathrm{T} 1$$

कारण R: समूह में नीचे जाने पर अक्रिय युग्म प्रभाव निम्न ऑक्सीकरण अवस्था को स्थायित्व प्रदान करता है।

उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

$$\mathrm{A}$$ सही है, परन्तु $$\mathrm{R}$$ गलत है
दोनों कथन A एवं R सही है परन्तु R, कथन A की सही व्याख्या नहीं है
A गलत है, परन्तु R सही है
दोनों कथन A एवं R सही है तथा R, कथन A की सही व्याख्या है

Comments (0)

Advertisement