JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Morning Shift - No. 18)
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $$\mathrm{I}: \mathrm{N}\left(\mathrm{CH}_3\right)_3$$ एवं $$\mathrm{P}\left(\mathrm{CH}_3\right)_3$$ संक्रमण धातु संकुलों के निर्माण के लिए लिगन्ड के रूप में कार्य कर सकते हैं।
कथन II : चूँकि $$\mathrm{N}$$ एवं $$\mathrm{P}$$ दोनों समान समूह के हैं अत: संक्रमण तत्वों के साथ $$\mathrm{N}\left(\mathrm{CH}_3\right)_3$$ एवं $$\mathrm{P}\left(\mathrm{CH}_3\right) 3$$ के आबन्धन की प्रकृति सदेव एक समान रहती है।
उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है
Comments (0)
